धूमधाम से मनाई गई महर्षि मेंही का 131वीं जयंती

पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर (बाराहाट) स्थित मुरली पहाड़ी स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम सहित अन्य आश्रमों में महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज की 131वीं जयंती पर कई कार्यक्रम किये गये. मौके पर प्रभातफेरी, शोभा यात्रा निकाल भक्तों ने महाराज को याद किया. इस अवसर पर भजन, पूजन, कीर्तन एवं सत्संग का भी आयोजन किया गया. शेरमारी बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 11:04 PM

पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर (बाराहाट) स्थित मुरली पहाड़ी स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम सहित अन्य आश्रमों में महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज की 131वीं जयंती पर कई कार्यक्रम किये गये. मौके पर प्रभातफेरी, शोभा यात्रा निकाल भक्तों ने महाराज को याद किया. इस अवसर पर भजन, पूजन, कीर्तन एवं सत्संग का भी आयोजन किया गया. शेरमारी बाजार स्थित आश्रम में मनोज मिश्र, भागवतानंद जी महाराज, प्रदीप ब्रह्मचारी आदि भक्तों के नेतृत्व में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया. ईशीपुर में हाथी-घोड़े के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में काफी भक्त शामिल थे. एएसपी ने किया कांडों का पर्यवेक्षणपीरपैंती. कहलगांव के एएसपी नीरज सिंह ने पीरपैंती थाना क्षेत्र के कई कांडों का पर्यवेक्षण किया. थानाध्यक्ष पवन कुमार के साथ उन्होंने ओलनी टोला, कामतटोला, शेरमारी, तड़वा, मजरोही, गोविंदपुर, रामनगर आदि स्थान जाकर मारपीट, एससीएसटी कांड, शादी की नियत से अपहरण आदि कांडों का पर्यवेक्षण किया. उन्होंने थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version