तेरह लाख का सोना व नकदी की चोरी
– इशाकचक राम भवन के पास की घटना – साहू परबत्ता स्टेट के परिवार के सदस्य को बनाया निशाना- खानदानी शादी के जेवर चुरा ले गये चोरसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के राम भवन से चोरों ने आधा किलो सोना और सवा लाख रुपये कैश चुरा लिया. घटना के संबंध में साहू परबत्ता स्टेट परिवार […]
– इशाकचक राम भवन के पास की घटना – साहू परबत्ता स्टेट के परिवार के सदस्य को बनाया निशाना- खानदानी शादी के जेवर चुरा ले गये चोरसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के राम भवन से चोरों ने आधा किलो सोना और सवा लाख रुपये कैश चुरा लिया. घटना के संबंध में साहू परबत्ता स्टेट परिवार के सदस्य मधुबाला साहू ने इशाकचक थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी हुए सोने की कीमत करीब तेरह लाख रुपये आंकी गयी है. घटना 18 अप्रैल की है, लेकिन इशाकचक पुलिस ने मामले को दबा दिया था, ताकि मीडिया को घटना की भनक नहीं लगे. मधुबाला साहू के मुताबिक, वह अपने गांव साहू परबत्ता गयी थी. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ कर अलमारी व अटैची से नकदी व जेवर की चोरी कर ली. चोरी हुए सारे जेवर खानदानी और मधुबाला साहू की शादी के थे. इशाकचक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति कर दी है. अब तक चोरों का पता नहीं चल पाया है. हाल के 15 दिनों में सिर्फ इशाकचक इलाके से तीन बड़ी चोरियां हुई है, लेकिन पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है.क्या-क्या चोरी हुआसोने का मंगल सूत्र : 03 पीससोने का नेकलेस : 04 पीससोने का कंगन : 03 जोड़ीसोने का घड़ी सेट : 02 पीससोने की अंगूठी : 10 पीससोने की कनबाली : 05 पीससोने का रिंग सेट : 04 पीससोने की चूड़ी : 10 पीसकैश : सवा लाख