जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से होगा विकास : निशिकांत
फाइल फोटो लगा लेंगे. गोड्डा के सांसद आज थे भागलपुर मेंमुख्य संवाददाता,भागलपुर. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को सक्रिय होना होगा. उन्हें खुद विकास की अगुवाई करनी होगी. श्री दुबे शनिवार को देर रात अपने गृह नगर में पहुंचे. रविवार को शहर के प्रमुख लोगों के अलावा […]
फाइल फोटो लगा लेंगे. गोड्डा के सांसद आज थे भागलपुर मेंमुख्य संवाददाता,भागलपुर. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को सक्रिय होना होगा. उन्हें खुद विकास की अगुवाई करनी होगी. श्री दुबे शनिवार को देर रात अपने गृह नगर में पहुंचे. रविवार को शहर के प्रमुख लोगों के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने उनसे मुलाकात की. सांसद श्री दुबे ने कहा कि भागलपुर उनका गृहनगर है, लेकिन इसका जैसा विकास होना चाहिए, वैसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जन्मभूमि होने के नाते मेरा भी फर्ज है कि मैं भी भागलपुर के विकास के लिए प्रयास करूं. मैं कर भी रहा हूं. विक्रमशिला के विकास में लिए मैं तत्पर हूं. यह बौद्ध सर्किट से जुड़ा है. बिहार में एम्स की तरह अस्पताल बनना है. यहां के लोगों को चाहिए कि इसके लिए प्रयास करें. मेरा पूरा समर्थन रहेगा. बाइपास , हवाई सेवा आज भागलपुर की जरूरत बन गयी है. स्थानीय जनप्रतिनिधि इसके लिए पूरजोर प्रयास करें. भागलपुर का अपेक्षित विकास नहीं हो रहा है. नागरिक सुविधाओं की बेहद कमी है. आज से 30 साल पहले इससे बेहतर स्थिति थी. जयप्रकाश उद्यान से लेकर लाजपत पार्क तक की स्थिति खराब हो गयी है.