लोकल फॉल्ट के कारण बिजली संकट

भागलपुर: लगभग 48 घंटे बाद सबौर ग्रिड में आयी खराबी को दूर कर शहर को बिजली आपूर्ति तो की गयी, लेकिन लोकल फॉल्ट के कारण शहरवासियों को बिजली नहीं मिल पायी. रविवार को फुल लोड बिजली मिलने के बावजूद शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली संकट गहराया रहा. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:53 AM
भागलपुर: लगभग 48 घंटे बाद सबौर ग्रिड में आयी खराबी को दूर कर शहर को बिजली आपूर्ति तो की गयी, लेकिन लोकल फॉल्ट के कारण शहरवासियों को बिजली नहीं मिल पायी. रविवार को फुल लोड बिजली मिलने के बावजूद शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली संकट गहराया रहा. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर गरम होने के कारण विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर दो घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा.

इस कारण दक्षिणी शहर के कमलनगर कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, हसनगंज, मिरजानहाट, सिकंदरपुर, महेशपुर, शिवपुरी कॉलोनी, कलबगंज, कुतुबगंज, वारसलीगंज, लालूचक, इशाकचक समेज दर्जनों मुहल्ले की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. कजरैली की भी बिजली ढाई से तीन घंटे बंद रखी गयी. गोशाला स्थित ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर नयाबाजार फीडर सुबह 11.25 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहा. इससे बूढ़ानाथ चौक, नयाबाजार समेत दर्जन भर से अधिक मुहल्ले को साढ़े चार घंटे तक बिजली नहीं मिली. जेल रोड में भी सुबह 11.25 बजे से शाम छह बजे तक दो से तीन घंटे तक विभिन्न कारणों से बिजली बंद रही. बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र के वाटर वर्क्‍स, बरारी ग्रामीण, इंडस्ट्रियल फीडर, मायागंज फीडर की भी बिजली घंटों प्रभावित रही.

जवाहर टॉकिज के सामने गिरा तार : नाथनगर में जवाहर टॉकिज के सामने रविवार देर रात नौ बजे अचानक हाइ वोल्टेज गिर गया, जिससे अफरातफरी मच गयी. करंट की चपेट में आने से लोग बाल-बाल बचे. सूचना के बाद भी फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर और लाइन मैन की टीम नहीं पहुंची. लगभग आधा घंटा तक सड़क किनारे तार से चिनगारी उठती रही, जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ. स्थानीय लोगों ने विद्युत उपकेंद्र जाकर बिजली बंद करायी, तो फिर से आवागमन बहाल हो सका.

Next Article

Exit mobile version