पहले कहा बेटा हुआ बाद में थमा दी बेटी

भागलपुर: सदर अस्पताल में रविवार की सुबह आठ बजे एक प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया. मुंदीचक निवासी प्रसूता पार्वती देवी के पति व परिजनों ने अस्पताल के नर्स व महिला कर्मियों पर अपने नवजात को बदलने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि पार्वती ने बेटे को जन्म दिया, पर उसे बेटी दे दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:55 AM
भागलपुर: सदर अस्पताल में रविवार की सुबह आठ बजे एक प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया. मुंदीचक निवासी प्रसूता पार्वती देवी के पति व परिजनों ने अस्पताल के नर्स व महिला कर्मियों पर अपने नवजात को बदलने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि पार्वती ने बेटे को जन्म दिया, पर उसे बेटी दे दी गयी. हंगामा के दौरान पार्वती के परिजनों ने महिला कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की.
सूचना मिलने पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों तथा अस्पतालकर्मियों से बात कर मामला शांत कराया. इधर मां, पिता और बच्चे के ब्लड ग्रुप की जांच करायी गयी. इसमें पिता शंभु ठाकुर का ए पॉजिटिव, मां पार्वती देवी का बी पॉजिटिव व बच्ची का ओ पॉजिटिव ग्रुप है. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.
दूसरी ओर मामले में सिविल सजर्न शोभा सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी और जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. बता दें कि सदर अस्पताल में बच्चों की सुरक्षा और सिस्टम की कमी हरदम बनी रहती है. डय़ूटी पर तैनात चिकित्सक भी नहीं रहते. इस कारण हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर हंगामा होते रहता था. रविवार को भी चिकित्सक नहीं थे. नर्स व आशा कार्यकर्ता सब काम कर रही थीं. सच क्या है यह तो जांच में सामने आयेगा.
क्या है मामला
मुंदीचक निवासी शंभु कुमार ठाकुर की 26 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी ने रविवार की सुबह 5:10 बजे एक बच्चे को जन्म दिया. परिजनों के मुताबिक करीब आधा घंटा बाद ममता कार्यकर्ता पिंकी प्रसव कक्ष से बाहर आयी और परिजनों को कपड़े में लिपटा बच्च दे दिया. परिजनों का आरोप है कि पिंकी ने बच्च देते समय कहा कि बेटा हुआ है. इसके बाद वो लोग बच्चे को लेकर घर चले गये. जब घर में बच्चे को नहलाने के लिए कपड़ा हटाया, तो देखा वह लड़की थी. इसके बाद वो लोग अस्पताल आये और नर्स से बात की, तो कहा गया कि लड़की ही हुई है. परिजनों का आरोप है कि रजिस्टर पर भी पहले मेल लिखा था, बाद में एफ और इ लिख कर फीमेल बना दिया गया. शंभु की मां कमला देवी ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद नर्सो ने मिठाई के लिए पैसे मांगे. उस वक्त उनके पास पैसे नहीं थे, तो वो बच्चे को बिना देखे ही वह घर पैसे लेने चली गयीं. घर से आ कर उन्होंने 101 रुपये पिंकी को, 30 रुपये स्वीपर और 170 रुपये नर्स रेणु को दिया. पार्वती के साथ आयी उसकी दोस्त पूनम देवी ने बताया कि जब वो साथ में थे, उस वक्त बच्चे को नहीं दिखाया गया. सिर्फ कहा गया कि लड़का हुआ है. पूनम देवी के अनुसार जन्म के तत्काल बाद रजिस्टर पर मेल लिखा था, जिसे बाद में फिमेल कर दिया गया. उनका आरोप है कि जिस वक्त पार्वती ने बच्चे को जन्म दिया, उसी वक्त एक और महिला ने बच्चे को जन्म दिया था, हो सकता है उससे बच्च बदला गया हो.

Next Article

Exit mobile version