चलायी गोली, हुई उठा-पटक

भागलपुर : कचहरी चौक स्थित वैभव पेट्रोल पंप के कर्मचारी से तातारपुर स्टेट बैंक के गेट के पास शुक्रवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया. लूटपाट में विफल रहने पर बदमाशों ने कर्मचारी के ऊपर गोली भी चलायी. हालांकि कर्मचारी बाल बाल बच गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 10:08 AM

भागलपुर : कचहरी चौक स्थित वैभव पेट्रोल पंप के कर्मचारी से तातारपुर स्टेट बैंक के गेट के पास शुक्रवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया. लूटपाट में विफल रहने पर बदमाशों ने कर्मचारी के ऊपर गोली भी चलायी.

हालांकि कर्मचारी बाल बाल बच गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप का कर्मचारी शंकर शर्मा और सहयोगी नीरज कुमार पेट्रोल पंप कार्यालय से रुपया लेकर तातारपुर स्टेट बैंक शाखा में जमा कराने आ रहे थे. बताया जाता है कि 12 लाख रुपये लेकर ये लोग जमा कराने चले. तभी पीछे से तीन बदमाश आये और कर्मचारी से पैसे छीनने का प्रयास करने लगे. इस दौरान बदमाश और कर्मचारी के बीच हाथापाई हुई. बदमाशों ने पिस्तौल के बट से कर्मचारी को मार कर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने पैसा छिनने में असफल रहने पर कर्मचारी पर एक गोली फायर कर दिया.

शुक्र था कि गोली किसी को नहीं लगी. बैंक के ऊपर जब कर्मचारी बदहवाश भागते आये तो शाखा प्रबंधक नारायण प्रसाद ने घटना की सूचना तातारपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय विश्वास फौरन सदलबल घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कर्मचारी शंकर शर्मा ने मामले की लिखित रिपोर्ट तातारपुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version