इधर झिरझिरिया पहाड़ी पर नक्सलियों ने ट्रैक्टर फूंका

त्रपथ निर्माण कार्य में लगाया गया था ट्रैक्टरत्रदूसरे ट्रैक्टर के चालक ने दी ग्रामीणों को सूचनात्रपुलिस को अब तक घटना की जानकारी नहींत्रनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से घटना-स्थल पर नहीं पहुंचा कोई प्रतिनिधि, लखीसराय/चाननजिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगि ऋषि धाम के रास्ते में सिंचाई विभाग डैम के आगे झिरझिरिया पहाड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:05 PM

त्रपथ निर्माण कार्य में लगाया गया था ट्रैक्टरत्रदूसरे ट्रैक्टर के चालक ने दी ग्रामीणों को सूचनात्रपुलिस को अब तक घटना की जानकारी नहींत्रनक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से घटना-स्थल पर नहीं पहुंचा कोई प्रतिनिधि, लखीसराय/चाननजिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगि ऋषि धाम के रास्ते में सिंचाई विभाग डैम के आगे झिरझिरिया पहाड़ी के पास सोमवार की देर शाम सड़क मरम्मती कार्य में लगे एक ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, देर शाम श्रृंगि ऋषि धाम के रास्ते में ट्रैक्टर को जलते देखा गया. नक्सल प्रभावित उक्त इलाके में रात होने की वजह से कोई घटना-स्थल तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. ट्रैक्टर पथ में मोरंग गिरा कर मरम्मती के काम में लगा था. पथ से होकर आ रहे दूसरे ट्रैक्टर के चालक ने जब ट्रैक्टर को जलते देखा तो भाग कर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इस संदर्भ में कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version