छात्र सीखेंगे, कैसे करें कचरे का निबटारा
-सीबीएसइ स्कूलों में होगी कचरा प्रबंधन की पढ़ाई -शहर के लिए उपयोगी होगी बच्चों में जागरूकतासंवाददाता,भागलपुर सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स आने वाले दिनों में कूड़े-कचरे के समुचित निबटारा के बारे में सीखेंगे. स्कूली पाठ्यक्रम में कचरा प्रबंधन को भी शामिल किया जायेगा. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय व सीबीएसइ बोर्ड ने इसके लिए प्रयास शुरू कर […]
-सीबीएसइ स्कूलों में होगी कचरा प्रबंधन की पढ़ाई -शहर के लिए उपयोगी होगी बच्चों में जागरूकतासंवाददाता,भागलपुर सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स आने वाले दिनों में कूड़े-कचरे के समुचित निबटारा के बारे में सीखेंगे. स्कूली पाठ्यक्रम में कचरा प्रबंधन को भी शामिल किया जायेगा. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय व सीबीएसइ बोर्ड ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाने के लिए स्कूल स्तर से ही इसे जरूरी माना जा रहा है. बच्चों में साफ-सफाई की भावना पैदा करने और गंदगी व कूड़े-कचरे के कुप्रभाव बताने के उद्देश्य से इस पाठ्यक्रम को शुरू किया जायेगा. प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर पहले ही कदम उठाया जा चुका है. अब केंद्र सरकार ने अपशिष्ट प्रबंधन को भी स्कूली स्तर से ही पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है. केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहेशहर के कई स्कूल प्रबंधन का मानना है कि स्वच्छता अभियान के दौरान छात्रों ने उत्साह दिखाया था. ऐसे में अपशिष्ट प्रबंधन में भी छात्र उत्साहित दिखेंगे. इसका असर उनकी सोच पर पड़ेगा और निश्चित ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. सीबीएसइ को-ऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने बताया कि स्कूली स्तर से ही बच्चों में बेकार चीजों का प्रबंधन के बारे में पढ़ाया जायेगा, तो इससे न केवल बच्चों को सीख मिलेगी बल्कि उनके जरिये अभिभावकों व समाज तक भी संदेश पहुंचेगा. उन्होंने इसे बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इसे केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखना चाहिए. बल्कि प्रोजेक्ट, एक्टीविटी और स्किल प्रोग्राम के तौर पर अभ्यास कराना बेहतर होगा.