वार्ड-22 में बंटा स्वास्थ्य बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड

फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले स्मार्ट कार्ड का वार्डवार वितरण शुरू हो गया है. सोमवार को वार्ड-22 के पार्षद राकेश कुमार उर्फ गुड्डू दूबे ने अपने वार्ड में लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण किया. श्री दुबे ने बताया कि उनके वार्ड में सरकार की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 10:05 PM

फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले स्मार्ट कार्ड का वार्डवार वितरण शुरू हो गया है. सोमवार को वार्ड-22 के पार्षद राकेश कुमार उर्फ गुड्डू दूबे ने अपने वार्ड में लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण किया. श्री दुबे ने बताया कि उनके वार्ड में सरकार की ओर से इस बीमा योजना के तहत 138 परिवारों का चयन किया गया था. उन्होंने सभी चिह्नित परिवारों का कार्ड बनवाने के बाद सोमवार को उसका वितरण कर दिया. इस कार्ड के जरिये लाभुक को 30 हजार रुपये तक का मुफ्त इलाज जिला में चयनित आठ नर्सिंग होम में हो पायेगा. उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में वार्ड पार्षद लाभुकों के बीच इस प्रकार के कार्ड का वितरण होगा. सोमवार को उन्होंने इसकी शुरुआत की है.

Next Article

Exit mobile version