सात मई से चिकित्सकों का आंदोलन होगा उग्र

तसवीर: मनोज – सरकारी व निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम – गया में अपहृत डॉ पंकज गुप्ता व पत्नी के अपहरण से एसोसिएशन में आक्रोशवरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को भागलपुर के सरकारी व निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 10:05 PM

तसवीर: मनोज – सरकारी व निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम – गया में अपहृत डॉ पंकज गुप्ता व पत्नी के अपहरण से एसोसिएशन में आक्रोशवरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को भागलपुर के सरकारी व निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. गया में अपहृत डॉ पंकज गुप्ता व पत्नी के अपहरण को लेकर एसोसिएशन सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया. शीघ्र बरामदगी नहीं होने पर आइएमए ने सात मई से आंदोलन उग्र करने का एलान किया. बिहार मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के महासचिव व आइएमए सदस्य डॉ संदीप लाल ने कहा कि एक मई को डॉ पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता अगवा हो गये थे. पुलिस अब तक उनका सुराग नहीं लगा पायी है. इस घटना से चिकित्सकों में भय व्याप्त है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पताल में रोष प्रकट करते हुए चिकित्सा सेवाएं दी गयीं. आइएमए अध्यक्ष डॉ शैलेश चंद्र झा, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ संजय सिंह, डॉ विनय भगत आदि ने अपहृत चिकित्सक की वापसी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसका समर्थन स्थानीय एसोसिएशन ने किया है.

Next Article

Exit mobile version