पीरपैंती. प्रखंड में गत 30 अप्रैल से चार मई तक चलाये गये पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोलियो कर्मियों द्वारा 61788 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि कर्मियों ने 53734 घरों में जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जिनमें नवजात बच्चों की संख्या 912 थी. बोलेरो के धक्के से दो मोटरसाइकिल सवार घायलपीरपैंती. पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग पर साठो गांव के पास बोलेरो की ठोकर से मोटरसाइकिल पर सवार प्यालापुर इंगलिश के मो पिंटू (21)व मो जिन्नाद (26) घायल हो गये. दोनों मिर्जा गांव से मुरगा खरीद कर अपने गांव जा रहे थे. ईशीपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहंुच कर घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल पहंुचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर पीडि़तों के परिजनों ने मौके पर आक्रोश जताया. हादसे के बाद बोलेरो लेकर चालक भाग निकला. प्राथमिक शिक्षक संघ की बेमियादी हड़ताल शुरूपीरपैंती. नियोजित शिक्षकों के समान काम के समान वेतनमान की मांग के समर्थन में प्राथमिक शिक्षकों ने भी सोमवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी. अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष सह जिला संघर्ष समिति के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि यह लड़ाई शिक्षकों की अस्मिता एवं सम्मान की लड़ाई है. उन्होंने आंदोलन का समर्थन करने के लिए भाजपा के विधान पार्षद डॉ एनके यादव के प्रति आभार जताया है.
प्रखंड में 61788 बच्चों को पिलायी पोलियो की खुराक
पीरपैंती. प्रखंड में गत 30 अप्रैल से चार मई तक चलाये गये पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोलियो कर्मियों द्वारा 61788 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि कर्मियों ने 53734 घरों में जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जिनमें नवजात बच्चों की संख्या 912 थी. बोलेरो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement