Advertisement
महेंद्र बाबा महर्षि मेंहीं आश्रम से निष्कासित
भागलपुर: कुप्पाघाट आश्रम में रह रहे संत महेंद्र दास उर्फ महेंद्र बाबा को आश्रम से निष्कासित कर दिया गया है. उन पर आश्रम विरोधी आचरण का आरोप लगा है. अखिल भारतीय संतमत-सत्संग महासभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उक्त निर्णय के आलोक में महासभा ने महेंद्र बाबा को निर्देश दिया है कि […]
भागलपुर: कुप्पाघाट आश्रम में रह रहे संत महेंद्र दास उर्फ महेंद्र बाबा को आश्रम से निष्कासित कर दिया गया है. उन पर आश्रम विरोधी आचरण का आरोप लगा है. अखिल भारतीय संतमत-सत्संग महासभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उक्त निर्णय के आलोक में महासभा ने महेंद्र बाबा को निर्देश दिया है कि सप्ताह भर के अंदर महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट परिसर को खाली कर दें, अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. महासभा के महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी डीएम और एसएसपी को दी है.
कुप्पाघाट आश्रम हुआ मौन : कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम से कोई भी जानकारी देने की जिम्मेवारी प्रवक्ता डॉ गुरु प्रसाद बाबा को सौंपी गयी है. उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि वह बाहर हैं. वे इस बारे में कुछ कहने से बचते रहे. फिर आश्रम के मंत्री से बात करने को कहा गया. मंत्री सदानंद सागर ने कहा कि इस तरह की जानकारी प्रवक्ता डॉ गुरु प्रसाद बाबा ही दे सकते हैं. फिर जब उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल बंद था.
क्या था मामला
25 मार्च 2015 को कुप्पाघाट आश्रम के रसोई में महेंद्र बाबा उर्फ महेंद्र दास ने कुछ साधुओं पर मारपीट और गरम तेल में डुबोने का आरोप लगाया था. इस मामले में महेंद्र बाबा के बयान पर आचार्य श्री हरिनंदन बाबा, रविंद्र दास और रमेश दास को आरोपी बनाया गया था. सभी को भादवि की धारा 323, 341, 506, 34 के तहत आरोपित किया गया था. महेंद्र बाबा का आरोप था कि भोजन के दौरान उनके साथ रविंद्र बाबा ने मारपीट की और तेल की कड़ाही में डुबाने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement