पंसस हो तो क्या, 24 घंटे में मार डालेंगे
सबौर: ममलखा गांव में रविवार की रात पंचायत समिति सदस्य (पंसस) राम कुमार आजाद के घर पर टैरा मंडल और उसके साथियों ने गोलीबारी की. इस दौरान उसने धमकी दी कि उनके पंसस होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह उन्हें 24 घंटे में मार डालेगा. घटना का कारण राम कुमार आजाद के साथ टैरा […]
सबौर: ममलखा गांव में रविवार की रात पंचायत समिति सदस्य (पंसस) राम कुमार आजाद के घर पर टैरा मंडल और उसके साथियों ने गोलीबारी की. इस दौरान उसने धमकी दी कि उनके पंसस होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह उन्हें 24 घंटे में मार डालेगा. घटना का कारण राम कुमार आजाद के साथ टैरा मंडल का जमीन विवाद बताया जा रहा है.
हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. ग्रामीणों की मानें तो सोमवार को भी गांव के आसपास टैरा मंडल गिरोह के अपराधी देखे गये.
20-25 साथियों के साथ बोला हमला : पंचायत समिति सदस्य राम कुमार आजाद ने बताया कि उनके भाई की पन्नुचक स्थित जमीन को टैरा मंडल ने जबरन जोत लिया. इसका विरोध करने पर टैरा ने उनके भाई के साले की पिटाई कर दी. जब उन्होंने विरोध किया और उससे पूछने गये तो उसने गाली-गलौज की और रात 10 बजे अपने 20-25 साथियों के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया. टैरा मंडल ने कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान सब घर में दुबके रहे. गोलीबारी कर टैरा ने धमकी दी कि पंचायत समिति सदस्य होने से उसको कोई फर्क नहीं पड़ता, वह उन्हें 24 घंटे के अंदर मार देगा. श्री आजाद ने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों की सलाह पर वे सुरक्षित जगह पर छुपे हुए हैं. इसलिए थाना में लिखित आवेदन नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन फोन कर घटना की जानकारी सबौर थाना पुलिस, डीएसपी और एसएसपी को दी है.
कौन है टैरा मंडल
टैरा मंडल शंकरपुर पंचायत के रामनगर का रहनेवाला है. ममलखा में उसका ननिहाल है. बताया जाता है कि टैरा मंडल पर एक नरसंहार व हाकिम मंडल की हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. वह वर्षो से इन मामलों में फरार चल रहा है.
अफसर को भेजा गया है बयान लेने : थानेदार
सबौर थानेदार रीता कुमारी ने बताया कि गांववाले फायरिंग की बात नहीं बता रहे हैं. सिर्फ पंसस सदस्य ही हवाई फायरिंग की बात कह रहे हैं. लिखित आवेदन मांगा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया. इस कारण अधिकारी को उनके घर पर बयान लेने भेजा गया है.