65 साल का हुआ मारवाड़ी सम्मेलन, जुलाई में अधिवेशन
– तैयारी को लेकर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की बैठकसंवाददाता,भागलपुरबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नगर शाखा का 65 वर्ष पूरा हो चुका है. इस उपलक्ष्य में 11 व 12 जुलाई को टाउन हॉल में अधिवेशन होगा. अधिवेशन की तैयारी को लेकर मंगलवार को नया बाजार में बैठक कर सम्मेलन के पदाधिकारियों को अलग-अलग […]
– तैयारी को लेकर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की बैठकसंवाददाता,भागलपुरबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नगर शाखा का 65 वर्ष पूरा हो चुका है. इस उपलक्ष्य में 11 व 12 जुलाई को टाउन हॉल में अधिवेशन होगा. अधिवेशन की तैयारी को लेकर मंगलवार को नया बाजार में बैठक कर सम्मेलन के पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की. श्री बाजोरिया ने विनोद अग्रवाल को स्वागत मंत्री व सह स्वागत मंत्री गोपाल खेतड़ीवाल, पदम जैन, सुरेश मोहता व रतन संथालिया बनाया. बैठक में अधिवेशन में भोजन, आवास, यातायात, मंच, सजावट, सांस्कृतिक आयोजन, शोभायात्रा आदि पर चर्चा हुई. अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के 500 अतिथि शिरकत करेंगे व 1000 से अधिक स्थानीय लोग हिस्सा लेंगे. गिरधारी केजरीवाल के संचालन में स्मारिका प्रकाशित की जायेगी. बैठक में महामंत्री रोहित झुनझुनवाला, संरक्षक लक्ष्मी नारायण डोकानिया, राम गोपाल पोद्दार, शंकर लाल जैन, अशोक भिवानीवाला, रतन संथालिया, पुनीत चौधरी, चांद झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.अधिवेशन होंगे आमंत्रित अधिवेशन में देश के विभिन्न हिस्सों के राजनेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. इसमें वसुंधरा राजे सिंधिया, पीयूष गोयल, अरविंद केजरीवाल, सुशील मोदी, सैयद शाहनवाज हुसैन, निशिकांत दुबे, ललन सर्राफ शामिल हैं.