भूकंप पीडि़तों की राहत के लिए रैली निकाली
भागलपुर.एफएम रेडियो एक्टिव 90.4 की ओर से मंगलवार को एक्टिव कार्यालय तिलका मांझी से स्टेशन चौक तक रैली निकाली गयी. रैली में भूकंप पीडि़तों की राहत के लिए लोगों से राशि एकत्रित करने की अपील की गयी. रेडियो जॉकी के माध्यम से धीरज, अशर, नलिनी, अभिषेक, ममता ने लोगों से अपील की. रेडियो एक्टिव के […]
भागलपुर.एफएम रेडियो एक्टिव 90.4 की ओर से मंगलवार को एक्टिव कार्यालय तिलका मांझी से स्टेशन चौक तक रैली निकाली गयी. रैली में भूकंप पीडि़तों की राहत के लिए लोगों से राशि एकत्रित करने की अपील की गयी. रेडियो जॉकी के माध्यम से धीरज, अशर, नलिनी, अभिषेक, ममता ने लोगों से अपील की. रेडियो एक्टिव के सदस्य अमजद, प्रभात, अतहर ने राशि एकत्रित की. रैली में आदित्य सोनू, लक्की मलय विपुल, गोलू सिंह, मिथिलेश कुमार, मानस झा, संतोष सावन, अर्णव घोष, मयंक वैभव आदि का योगदान रहा.