विश्व अस्थमा दिवस पर टीएनबी कॉलेज में संगोष्ठी
भागलपुर. विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में ‘ दमा नियंत्रण संभव’ विषयक गोष्ठी हुई. डॉ केसी मिश्रा की अध्यक्षता में डॉ फारूक अली ने गोष्ठी का संचालन किया. मुख्य अतिथि प्रो सुवल चंद्र पाठक थे. डॉ अली ने कहा कि 750 करोड़ की आबादी में लगभग 35 करोड़ […]
भागलपुर. विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में ‘ दमा नियंत्रण संभव’ विषयक गोष्ठी हुई. डॉ केसी मिश्रा की अध्यक्षता में डॉ फारूक अली ने गोष्ठी का संचालन किया. मुख्य अतिथि प्रो सुवल चंद्र पाठक थे. डॉ अली ने कहा कि 750 करोड़ की आबादी में लगभग 35 करोड़ लोग दमा से पीडि़त हैं. खान-पान, व्यायाम व एलर्जी के कारकों से दूर रह कर इससे बचाव की बात कही. छात्राओं ने भी अपने विचार रखे. दो वर्ष से दमा से पीडि़त सुधीर साह व नंद किशोर राय ने भी अपनी व्यथा सुनायी.