सेल्फ स्टार्ट करते ही मोटरसाइकिल में लगी आग

फोटो सुरेंद्र : संवाददाता,भागलपुर. कचहरी मसजिद के निकट मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे स्टार्ट करने के दौरान मोटरसाइकिल में आग लग गयी. पांच से 10 मिनट के अंदर मोटरसाइकिल का पूरा पार्ट जल कर राख हो गया. महज लोहे का सामान बच गया. बाइक मालिक राम विलास ने बताया कि एफसीआइ कार्यालय से घर ज्योति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 12:04 AM

फोटो सुरेंद्र : संवाददाता,भागलपुर. कचहरी मसजिद के निकट मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे स्टार्ट करने के दौरान मोटरसाइकिल में आग लग गयी. पांच से 10 मिनट के अंदर मोटरसाइकिल का पूरा पार्ट जल कर राख हो गया. महज लोहे का सामान बच गया. बाइक मालिक राम विलास ने बताया कि एफसीआइ कार्यालय से घर ज्योति बिहार जीरोमाइल जा रहा था. रास्ते पेट्रोल खत्म हो गया. कचहरी मसजिद के पास पहुंचने पर सेल्फ बटन से जैसे ही गाड़ी स्टार्ट किया कि मोटरसाइकिल में आग लग गयी. आंखों के सामने धू -धू कर मोटरसाइकिल जल गयी. तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की.

Next Article

Exit mobile version