गरीब महिलाओं को रोजगार परक ट्रेनिंग देगा रोटरी

तसवीर सुरेंद्र – गरीब मरीजों के लिए दो माह के अंदर डायलीसिस सेवा होगी शुरू- सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए बनेगा टॉयलेट, गरीब बच्चों के लिए पंद्रह हजार पुस्तक तैयार वरीय संवाददाता,भागलपुर गरीब महिलाओं को अब रोटरी सहेली कार्यक्रम के जरिये रोजगार परख प्रशिक्षण देगा. मंगलवार को स्थानीय अतिथि पैलेस होटल में प्रेस दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 12:04 AM

तसवीर सुरेंद्र – गरीब मरीजों के लिए दो माह के अंदर डायलीसिस सेवा होगी शुरू- सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए बनेगा टॉयलेट, गरीब बच्चों के लिए पंद्रह हजार पुस्तक तैयार वरीय संवाददाता,भागलपुर गरीब महिलाओं को अब रोटरी सहेली कार्यक्रम के जरिये रोजगार परख प्रशिक्षण देगा. मंगलवार को स्थानीय अतिथि पैलेस होटल में प्रेस दिवस पर अध्यक्ष डॉ शंकर ने बताया कि महिलाओं को कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, सिलाई व पेंटिंग का प्रशिक्षण देगा. गरीब मरीजों की सुविधा के लिए दो माह के अंदर शहर में डायलीसिस केंद्र खोला जायेगा. सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय का भी निर्माण करायेगा, इसकी शुरुआत आदमपुर स्थित दुर्गा चरण स्कूल से की गयी है. उन्होंने बताया कि गरीब बच्चों के लिए 15 हजार पुस्तक हमारे पास मौजूद है. जिन गरीब बच्चों को पुस्तक लेना हो वह हमसे संपर्क करें, उन्हें पुस्तक दिया जायेगा. एक जुलाई को रक्तदान शिविर लगाया जायेगा.निदेशक मंडल के सदस्य शैलेंद्र कुमार सर्राफ ने बताया कि हमलोग पोलियो खत्म करने के शुरुआती अभियान से काम कर रहे हैं. अब हमलोग तय किये हैं कि विश्व में सभी लोगों को कम से कम हस्ताक्षर व सामान्य अखबार पढ़ने लायक शिक्षा दे दें. भागलपुर में दो माह के अंदर हम डायलीसिस सेवा भी शुरू करने जा रहे हैं. इस मौके पर उप जिला पाल रुप कुमार, पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिन्हा, विनोद कुमार वैद्य, एनबी राजू, आलोक अग्रवाल, अरविंद कुमार तिवारी समेत अन्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन राम कृष्ण झा ने किया. कार्यक्रम में पत्रकार अनुज कुमार, शिव लोचन, गौतम सरकार, संजय पांडेय, एसके सिंह, नीरज समेत शहर के प्रमुख पत्रकारों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version