अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ व जिला प्राथमिक संघ ने भी की निंदा
(कालिख पोती वाली खबर का जोड़)संवाददाता,भागलपुर. हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार की अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने निंदा की है. संगठन सदस्यों ने घटना पर खेद जताया है. मंगलवार को कोर्ट परिसर में संघ की बैठक हुई, जिसमें समस्तीपुर में नौ व 10 मई को होने वाली राज्यस्तरीय कार्यकारिणी […]
(कालिख पोती वाली खबर का जोड़)संवाददाता,भागलपुर. हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार की अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने निंदा की है. संगठन सदस्यों ने घटना पर खेद जताया है. मंगलवार को कोर्ट परिसर में संघ की बैठक हुई, जिसमें समस्तीपुर में नौ व 10 मई को होने वाली राज्यस्तरीय कार्यकारिणी समिति के बैठक के विषय में चर्चा की गयी. भागलपुर से अशर्फी सिंह, मृत्युंजय कुमार, ओज कुमार सिंह व राजीव कुमार सिंह को इसके लिए अधिकृत किया गया है. बैठक में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल में समर्थन, प्रोन्नति, अंतर जिला स्थानांतरण आदि बिंदुओं पर विचार किया जायेगा.दूसरी ओर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों के भड़कीले बयान पर खेद प्रकट किया है. संगठन सदस्यों का का कहना है कि उनका संगठन हमेशा शिक्षक हित व अस्मिता की सुरक्षा के लिए लड़ता रहा है. मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन संगठन ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में जारी हड़ताल की समीक्षा की.