profilePicture

बरारी से युवक लापता हत्या की आशंका

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के धोबी टोला के नारायण मंडल का पुत्र गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना (31) सोमवार की रात से लापता है. मंगलवार रात तक गणपति घर नहीं लौटा. परिजनों ने आशंका जतायी है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. परिजनों ने थाना में शक के आधार पर दुर्गा यादव, समीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:51 AM
भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के धोबी टोला के नारायण मंडल का पुत्र गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना (31) सोमवार की रात से लापता है. मंगलवार रात तक गणपति घर नहीं लौटा. परिजनों ने आशंका जतायी है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. परिजनों ने थाना में शक के आधार पर दुर्गा यादव, समीर कुमार उर्फ खुटिया, अमरदीप तांती व फौजी के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है.

भाई रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात बरारी रेलवे कॉलोनी दुर्गा स्थान के निकट एक होटल में भाई गणपति उर्फ गुलचा अन्ना, दुर्गा यादव, समीर कुमार उर्फ खुटिया, अमरदीप तांती व फौजी ने पार्टी किया था, इसमें शराब का दौर भी चला था. रात करीब 10 बजे घर के सारे लोग भोज खाने पास के एक घर गये थे. इस दौरान भाई से भोज खाने के लिए बात की, तो वह जाने से इनकार कर दिया. भोज खाने के बाद सभी लोग घर आकर सो गये. सुबह जागने पर पता चला कि गणपति घर नहीं पहुंचा है. घर के सभी लोग भाई को खोजने लगे.

गंगा घाट, बरारी के आसपास के जंगल व परिजनों के यहां खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. गणपति ने जिन लोगों के साथ पार्टी किया था. उनलोगों से पूछताछ करने पर स्पष्ट रूप से जवाब नहीं मिल रहा है. सभी लोग भागे -भागे फिर रहे हैं. परिजनों को आशंका है कि उक्त लोग गणपति की हत्या कर दी है. रंजन ने बताया कि गणपति का बचपन का दोस्त दुर्गा यादव भी कुछ बताने से इनकार कर रहा है. सभी के खिलाफ थाना में अपहरण कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है. बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version