अकबरनगर में वाहन पलटा, टीएनबी के छात्र सहित तीन मरे
अकबरनगर: अकबरनगर-शाहकुंड रोड पर श्रीरामपुर गांव के पास मंगलवार तड़के लगभग चार बजे एक डीजे वाहन के पलटने से उस पर सवार टीएनबी कॉलेज के छात्र सहित तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में छींट श्रीरामपुर निवासी कारे ठाकुर के पुत्र विकास कुमार (24), किशोर तांती के पुत्र अक्षय कुमार (19) व शंकर तांती […]
अकबरनगर: अकबरनगर-शाहकुंड रोड पर श्रीरामपुर गांव के पास मंगलवार तड़के लगभग चार बजे एक डीजे वाहन के पलटने से उस पर सवार टीएनबी कॉलेज के छात्र सहित तीन युवकों की मौत हो गयी.
मृतकों में छींट श्रीरामपुर निवासी कारे ठाकुर के पुत्र विकास कुमार (24), किशोर तांती के पुत्र अक्षय कुमार (19) व शंकर तांती के पुत्र कन्हाय तांती (18) शामिल हैं. वाहन पर सवार रंधीर ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, अंशु तांती, पंकज ठाकुर, कुंदन कुमार, निलेश ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को भागलपुर व स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. पिकअप वाहन पर डीजे सेट था, जो शाहकुंड प्रखंड के डीह दरियापुर गांव से बरात लगा कर लौट रहा था.
दो घंटे तक रहा जाम : हादसे की सूचना मिलते ही अकबरनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जेसीबी से हटवाया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर बीडीओ विशाल आनंद व थानाध्यक्ष वरुण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल तीन-तीन हजार रुपये दिये. साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. जाम करीब दो घंटे तक रहा.