– वार्ड की समस्या व नगर आयुक्त के मनमाने रवैये की शिकायत करेंगे मंत्री से- पार्षदों अधिक से अधिक संख्या में आये,लगे हैं एक पार्षद-मेयर भी रहेंगे उपस्थितसंवाददाताभागलपुर : वार्ड की समस्या, पेंशन योजना,राशन कार्ड सहित विकास योजना के कार्य नहीं होने और नगर आयुक्त के मनमाने रवैये को लेकर पार्षद गुरुवार को प्रभारी मंत्री ललन सिंह से मुलाकात करेंगे. पार्षद मंत्री से नगर विधायक अजित शर्मा के आवास पर शाम पांच बजे भेंट करेंगे. विधायक ने इस भेंट वार्ता की पहल की है. उन्होंने अपने लेटर पेड पर सभी पार्षदों के नाम पत्र भी भेजा है. इस कार्यक्रम के संयोजक बने पार्षद संजय कुमार सिन्हा सभी पार्षद को एकजुट करने में लगे हुए हैं. वहीं मेयर दीपक भुवानियां भी भेंट वार्ता में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्षद के साथ हैं. वहीं विधायक के नाम जो चिट्ठी मेयर के पास आयी है उसमें मेयर की जगह पार्षद (19) लिखा गया है. जब मेयर ने इस चिट्ठी को देखा तो अवाक रह गये. उसमें मेयर की जगह पार्षद लिखा था. मेयर ने जब गुस्से का इजहार किया तो फिर से विधायक के नाम का लेटर आया.
निगम के पार्षद आज मिलेंगे विधायक के आवास पर प्रभारी मंत्री से
– वार्ड की समस्या व नगर आयुक्त के मनमाने रवैये की शिकायत करेंगे मंत्री से- पार्षदों अधिक से अधिक संख्या में आये,लगे हैं एक पार्षद-मेयर भी रहेंगे उपस्थितसंवाददाताभागलपुर : वार्ड की समस्या, पेंशन योजना,राशन कार्ड सहित विकास योजना के कार्य नहीं होने और नगर आयुक्त के मनमाने रवैये को लेकर पार्षद गुरुवार को प्रभारी मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement