हिंदी विभाग से चार छात्रों का जेआरएफ में चयन
फोटो : आनंद कुमार व जितेश तिवारीभागलपुर. यूजीसी की ओर से दिसंबर 2013 और जून 2014 में आयोजित नेट में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के चार छात्रों का जेआरएफ के लिए चयन हुआ है. दिसंबर 2013 के लिए चयनित छात्रों में जितेश तिवारी व प्रियंका कुमारी और जून 2014 के लिए चयनित छात्रों […]
फोटो : आनंद कुमार व जितेश तिवारीभागलपुर. यूजीसी की ओर से दिसंबर 2013 और जून 2014 में आयोजित नेट में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के चार छात्रों का जेआरएफ के लिए चयन हुआ है. दिसंबर 2013 के लिए चयनित छात्रों में जितेश तिवारी व प्रियंका कुमारी और जून 2014 के लिए चयनित छात्रों में आनंद कुमार व अंजनी कुमार शामिल हैं. छात्रों का कहना है कि उक्त परीक्षाओं में कुछ प्रश्नों का उत्तर गलत दिया गया था. कुछ छात्र प्रमाण के साथ शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद परीक्षाफल संशोधित किया गया और वे चयनित हो सके.