कचरे से गुजरने को विवश हैं ग्राहक
– बाजार क्षेत्र में जगह-जगह पड़ा है नाली का कचराफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरमुख्य बाजार क्षेत्र में जगह-जगह नाली से निकाले गये कचरे दो सप्ताह से पड़े है. रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले ग्राहकों को इससे होकर गुजरना पड़ता है, इससे जाम की समस्या भी होती है. मसजिद गली व दही टोला चौक […]
– बाजार क्षेत्र में जगह-जगह पड़ा है नाली का कचराफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरमुख्य बाजार क्षेत्र में जगह-जगह नाली से निकाले गये कचरे दो सप्ताह से पड़े है. रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले ग्राहकों को इससे होकर गुजरना पड़ता है, इससे जाम की समस्या भी होती है. मसजिद गली व दही टोला चौक पर जगह-जगह कूड़ा निकाल कर सड़क पर रखा गया है. जूता-चप्पल कारोबार मो एजाज का कहना है कि नगर निगम प्रशासन केवल समय-समय पर टैक्स वसूली करता है. मूलभूत सुविधा देने में अबतक नाकाम है. कभी सफाई कर्मी की हड़ताल के बहाने तो कभी निजी कंपनी के बहाने सफाई नहीं होती है. कपड़ा कारोबारी अभिषेक जोशी का कहना है कि नाले से निकाला गया कचरा दो सप्ताह से सड़क पर पड़ा है. पैदल आने-जाने में परेशानी होती है. ग्राहक भी इधर नहीं आना चाहते हैं.