धारदार हथियार से पिता-पुत्री जख्मी

बांका के विजयनगर मुहल्ले की घटनाबेटी ने किया कलाई काटने का प्रयासबहन को खून से लथपथ देख दूसरी बहन बेहाश होकर गिरीहथियार छीनने के दौरान पिता भी हुए जख्मीदोनों बहनें बैंक में हैं कार्यरतप्रतिनिधि, बांकाशहर के विजयनगर मुहल्ले की एक युवती ने बुधवार देर शाम धारदार हथियार से अपनी ही कलाई काटने का प्रयास किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 11:04 PM

बांका के विजयनगर मुहल्ले की घटनाबेटी ने किया कलाई काटने का प्रयासबहन को खून से लथपथ देख दूसरी बहन बेहाश होकर गिरीहथियार छीनने के दौरान पिता भी हुए जख्मीदोनों बहनें बैंक में हैं कार्यरतप्रतिनिधि, बांकाशहर के विजयनगर मुहल्ले की एक युवती ने बुधवार देर शाम धारदार हथियार से अपनी ही कलाई काटने का प्रयास किया. युवती व उसकी बहन दोनों शहर के अलग-अलग बैंक शाखा में कार्यरत हैं. दोनों बहन बैंक से शाम में घर पहुंची, जहां उसने घटना को अंजाम दिया. खून से लथपथ देख कर दूसरी बहन बेहोश होकर गिर पड़ी. धारदार हथियार को छीनने के दौरान पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. पच नहीं रहा परिजनों का बयानडॉक्टर लक्ष्मण पंडित ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. देर रात तक दोनों बहन बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थीं. इस संबंध में परिजन ने बताया कि दोनों बहन आपस में हंसी मजाक कर रही थीं. इसी दौरान पलंग से नीचे गिरने पर हाथ कट गया. हालांकि परिजनों का यह बयान गले के नीचे नहीं उतर रहा है. क्योंकि यदि युवती पलंग के नीचे गिरती और उसका हाथ कट गया तो फिर पिता कैसे जख्मी हुए. वहीं डॉक्टर का कहना है कि धारदार हथियार से पिता-पुत्री का हाथ कटा है. मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version