20 सूत्री बैठक के हंगामेदार होने के आसार
– एजेंडा को लेकर अधिकारी की तैयारी, विधायकों व सदस्यों ने भी कसी कमर वरीय संवाददाता, भागलपुर पथ निर्माण मंत्री व भागलपुर के प्रभारी मंत्री ललन सिंह के सामने ही 20 सूत्री बैठक में अधिकारियों की क्लास ली जायेगी. बैठक के एजेंडा को लेकर अधिकारी जहां अंतिम तैयारी कर रहे हैं, वही समिति के सदस्यों […]
– एजेंडा को लेकर अधिकारी की तैयारी, विधायकों व सदस्यों ने भी कसी कमर वरीय संवाददाता, भागलपुर पथ निर्माण मंत्री व भागलपुर के प्रभारी मंत्री ललन सिंह के सामने ही 20 सूत्री बैठक में अधिकारियों की क्लास ली जायेगी. बैठक के एजेंडा को लेकर अधिकारी जहां अंतिम तैयारी कर रहे हैं, वही समिति के सदस्यों ने भी कमर कस ली है. दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित बैठक में तमाम लंबित कामों के बारे में हिसाब-किताब लिया जायेगा. शुक्रवार को आयोजित बैठक के हंगामेदार होने के आसार हैं. यह थी चर्चा 20 सूत्री बैठक में समिति के कई सदस्य सत्ताधारी दल के अलावा विपक्षी पार्टी से भी हैं. वर्ष 2013 में गठित समिति के सदस्यों में सत्ताधारी दल में भाजपा के प्रतिनिधि भी साथ थे. इसी तरह हाल में नयी पार्टी हम के भी प्रतिनिधि शामिल थे. पहले यह चर्चा थी कि समिति के नये सदस्य बनाये जायेंगे. लेकिन प्रशासनिक सूत्रों ने ऐसी चर्चा से इनकार किया है. उन्होंने गठित समिति के पहले के सदस्यों को बैठक में आने का न्योता देने की बात कही.