सामान्य टिकट से करते हैं एसी का सफर,रोकने वाला कोई नहीं

भागलपुर से पटना तक आरक्षित टिकट यात्री करते हैं परेशानी में सफर संवाददाता,भागलपुर. एसी व स्लीपर बोगी से कब आपका सामान गायब हो जाये,पता नहीं चलेगा. दोनों आरक्षित बोगी में सामान्य टिकट पर सफर करने वालों की भीड़ रहती है. भागलपुर से पटना तक एसी बोगी व स्लीपर में लोकल यात्री मजे से यात्रा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 2:04 AM

भागलपुर से पटना तक आरक्षित टिकट यात्री करते हैं परेशानी में सफर संवाददाता,भागलपुर. एसी व स्लीपर बोगी से कब आपका सामान गायब हो जाये,पता नहीं चलेगा. दोनों आरक्षित बोगी में सामान्य टिकट पर सफर करने वालों की भीड़ रहती है. भागलपुर से पटना तक एसी बोगी व स्लीपर में लोकल यात्री मजे से यात्रा करते हैं.

इन यात्रियों के यात्रा करने से आरक्षित सीट पर सफर करने वाले यात्री परेशान रहते हैं. इनके सामान भी सुरक्षित नहीं हैं. कौन से स्टेशन पर सामान उतर जाये, कहना मुश्किल है. सामान चोरी की शिकायत करने में काफी फजीहत होती है.

महीना दिन पहले मालदा डिवीजन ने निर्देश दिया था कि एसी बोगी में चलंत शिकायत कक्ष स्थापित होगा और यात्रियों की शिकायत दर्ज की जायेगी, लेकिन शिकायत यात्री कहां करे पता नहीं हैं.चार दिन पहले एक यात्री को चलती ट्रेन में अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी थी. भागलपुर से खुलने वाले सभी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे विक्रमशिला, दादर, सूरत, वनांचल सहित कई ट्रेन में यह स्थिति है.

Next Article

Exit mobile version