धान खरीद में गबन का मामला : डीएम ने दी प्रपत्र क पर स्वीकृति
विभिन्न प्रखंडों में धान खरीद के बाद एसएफसी में जमा नहीं कराये जाने का मामला वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम ने विभिन्न प्रखंडों में धान खरीद के बाद एसएफसी में जमा नहीं कराने के मामले में चार अधिकारियों के खिलाफ प्रपत्र क गठन की स्वीकृति दे दी है. पिछले दिनों एसएफसी के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार […]
विभिन्न प्रखंडों में धान खरीद के बाद एसएफसी में जमा नहीं कराये जाने का मामला वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम ने विभिन्न प्रखंडों में धान खरीद के बाद एसएफसी में जमा नहीं कराने के मामले में चार अधिकारियों के खिलाफ प्रपत्र क गठन की स्वीकृति दे दी है.
पिछले दिनों एसएफसी के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार ने वर्ष 2012-13 के गबन मामले की जांच की थी. इसमें तत्कालीन अधिकारियों पर धान खरीद में गबन की पुष्टि होने के बाद प्रपत्र क गठित कर डीएम के पास भेजा गया था. डीएम ने बताया था कि इन अधिकारियों में शाहकुंड के ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता सोहन प्रसाद ने 2.63 लाख रुपये, गोराडीह के ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता राम पुकार राम ने 8.5 लाख रुपये, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पीरपैंती ने पांच लाख रुपये और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनय कुमार ने 1.33 लाख रुपये गबन किया था.