देर रात चोर की पिटाई थाना का किया घेराव
भागलपुर: भीखनपुर दो नंबर गुमटी में बुधवार की रात दिलीप मंडल के घर चोरी की नीयत से घुसे युवक की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. आरोपी को पीटते-पीटते मुहल्लेवासी इशाकचक थाना ले आये. युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने इशाकचक थाना का घेराव किया. मुहल्लेवासियों का आरोप था कि […]
इस कारण मुहल्लेवासियों को कानून हाथ में लेना पड़ा. थाने के मोबाइल पर लगातार रिंग होता रहा, लेकिन किसी ने रिस्पांस नहीं लिया. पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित दर्जनों महिला-पुरुषों ने इशाकचक थाने का घेराव किया. आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी युवक श्रवण दास (भीखनपुर- दो नंबर गुमटी) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. घटना को लेकर दिलीप मंडल ने युवक के खिलाफ चोरी के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दिलीप ने बताया कि श्रवण घर में घुस कर बक्सा का ताला तोड़ गहने की चोरी करने का प्रयास कर रहा था. आहट से घरवालों की नींद खुल गयी और श्रवण को दिलीप ने दबोच लिया. दोनों में उठा-पटक हो गयी. हो-हल्ला सुन मुहल्लेवासी जमा हो गये और श्रवण को पीटने लगे. पिटाई से श्रवण के मुंह से खून निकलने लगा.