बीडीओ ने मृत्यु प्रमाण पत्र रद्द किया
प्रतिनिधि,सबौर. सरधो पंचायत के भूतपूर्व पंचायत सचिव योगेंद्र शर्मा ( सेवा निवृत्त) ने अपने कार्यकाल में इब्राहिमपुर के मो तैयब का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया था.बीडीओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट व स्थानीय लोगों के बयान पर उक्त प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया है. प्रमाण पत्र के अनुसार मो तैयब की मृत्यु […]
प्रतिनिधि,सबौर. सरधो पंचायत के भूतपूर्व पंचायत सचिव योगेंद्र शर्मा ( सेवा निवृत्त) ने अपने कार्यकाल में इब्राहिमपुर के मो तैयब का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया था.बीडीओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट व स्थानीय लोगों के बयान पर उक्त प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया है. प्रमाण पत्र के अनुसार मो तैयब की मृत्यु तीन अप्रैल 2009 को इब्राहिमपुर में हुई थी. इस मृत्यु प्रमाण पत्र को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत नाजिम उद्दीन ( सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल) ने चुनौती देते हुए इसे जालसाजी कर बनवाया गया बताया था. उनका कहना था कि मो तैयब जून 1950 में ही अपने मूल निवास स्थान से पलायन कर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश चले गये थे, वहीं उनकी मृत्यु मार्च 1975 में हो गयी थी.