नोट :- 25 मार्च को अखबार में तीन नंबर पेज पर छपी खबर का लगा सकते हैं पीडीएफ -शहर के विभिन्न क्षेत्रों में है पेयजल संकट संवाददाता,भागलपुरपरबत्ती में पानी को लेकर होती है रोजाना मारामारी शीर्षक से 25 मार्च को प्रभात खबर ने खबर छापी थी, जबकि उस समय बोरिंग चालू था. नगर निगम प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. अब बोरिंग खराब होने पर परबत्ती के लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को पेयजल संकट से परेशान लोगों ने नगर आयुक्त का पुतला दहन किया था. इन स्थानों पर भी है पेयजल संकटनगर निगम अंतर्गत दक्षिणी क्षेत्र के सिकंदरपुर, पटेल नगर, मानिकपुर, वारसलीगंज, क्लबगंज, महमदाबाद, अलीगंज, बुनकर बहुल क्षेत्र कसबा, चंपानगर, मदनीनगर, खटीक टोला, तुलसी मिश्रा लेन, बाजार क्षेत्र के राय बहादुर देवी प्रसाद ढांढनिया लेन, तिलकामांझी विक्रमशिला, सच्चिदानंद नगर, बरारी, दीपनगर आदि क्षेत्रों में भी पेयजल संकट है. इस प्रकार शहर के आधे क्षेत्रों में भी जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.
परबत्ती : 24 मार्च को पेयजल संकट को लेकर छापी थी खबर
नोट :- 25 मार्च को अखबार में तीन नंबर पेज पर छपी खबर का लगा सकते हैं पीडीएफ -शहर के विभिन्न क्षेत्रों में है पेयजल संकट संवाददाता,भागलपुरपरबत्ती में पानी को लेकर होती है रोजाना मारामारी शीर्षक से 25 मार्च को प्रभात खबर ने खबर छापी थी, जबकि उस समय बोरिंग चालू था. नगर निगम प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement