कमी सूरज की तल्खी, ऊमस से बेहाल

गरमी @36 डिग्री – रहेगी थोड़ी राहत, रविवार को बारिश की संभावना संवाददाता,भागलपुर न दिन में चैन न रात में. माह की शुरुआती गरमी ने लोगों को बेहाल कर दिया. दिन-रात शहर तप रहा है. हालांकि गुरुवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन ऊमस ने लोगों को परेशान किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 11:04 PM

गरमी @36 डिग्री – रहेगी थोड़ी राहत, रविवार को बारिश की संभावना संवाददाता,भागलपुर न दिन में चैन न रात में. माह की शुरुआती गरमी ने लोगों को बेहाल कर दिया. दिन-रात शहर तप रहा है. हालांकि गुरुवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन ऊमस ने लोगों को परेशान किया. गुरुवार को सुबह से ही मौसम गरम रहा. दिन चढ़ने के साथ गरमी बढ़ रही थी कि बादलों ने आसमान में डेरा जमा दिया. यह बादल बारिश कराने वाली नहीं थी, बल्कि उलट स्थिति में दोपहर में ऊमस भरी गरमी से लोग बेहाल हो गये. इस बीच पारा 36 डिग्री सेल्सियस ही पहुंच पाया. धूप को ऊमस का साथ मिलने से लोग पसीना से तर बतर हो गये. शहर की सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया. पूर्वोत्तर हवा ने शाम में दी राहतहवा की चाल बदलने के साथ गुरुवार से मौसम का मिजाज बदल गया है. पछुआ हवा रुख बदल लिया और असम की ओर से आती पूर्वोत्तर हवाओं ने गरमी से थोड़ी राहत दी. मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि आनेवाले दिनों में तापमान में अधिक परिवर्तन नहीं होगा, गरम हवाओं के साथ ऊमस बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो-तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का आसार व्यक्त किया है, जबकि सोमवार से 38 डिग्री से ऊपर पारा चढ़ने के बाद सूरज की तल्खी बढ़ेगी. रविवार को हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version