बरारी में बिजली 21 घंटे रही ठप

भागलपुर: बरारी व आसपास इलाके की बिजली आपूर्ति को बहाल होने में करीब 21 घंटे लग गये. इस बीच लगभग एक लाख आबादी को बिजली संकट के कारण भीषण परेशानी से जूझना पड़ा. दूसरी ओर जब बिजली रविवार शाम साढ़े पांच बजे आयी, तो केंद्रीय प्रक्षेत्र से बिना बिजली की कमी के राज्य से आवंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 1:52 AM

भागलपुर: बरारी व आसपास इलाके की बिजली आपूर्ति को बहाल होने में करीब 21 घंटे लग गये. इस बीच लगभग एक लाख आबादी को बिजली संकट के कारण भीषण परेशानी से जूझना पड़ा. दूसरी ओर जब बिजली रविवार शाम साढ़े पांच बजे आयी, तो केंद्रीय प्रक्षेत्र से बिना बिजली की कमी के राज्य से आवंटन में कटौती हो गया. शनिवार को अचानक सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन (33,000 वोल्ट) शनिवार रात 8.50 बजे ब्रेक डाउन हो गयी. कई जगह तार एलटी व एचटी समेत 33 केवीए लाइन का तार टूट कर गिर गया. साथ में आधा दर्जन से अधिक इंश्यूलेट पंर हो गया. हालांकि एक ही आपूर्ति लाइन पर बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज की आपूर्ति लाइन रहने के बाद भी सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली शनिवार रात करीब 12 बजे बहाल हो गयी. लेकिन बरारी विद्युत उपकेंद्र का पावर ट्रांसफारमर खराब होने के कारण बरारी व आसपास के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. अधिकारियों की मानें तो बरारी विद्युत उपकेंद्र के पावर ट्रांसफारमर का इंश्यूलेटर स्टोर में नहीं था. कहलगांव, मुंगेर, तारापुर आदि स्थानों में खोजबीन करने में समय चला गया. इंश्यूलेटर मिलने के बाद अपराह्न् तीन बजे के बाद पावर ट्रांसफारमर को ठीक करने का काम शुरू किया गया. देर शाम साढ़े पांच बजे पावर ट्रांसफारमर दुरुस्त होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version