सदभावना सम्मेलन के लिए सोनिया व राहुल को देंगे न्योता

– जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर. दीप नगर स्थित कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी को मजबूत करने के अलावा सद्भावना सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि रैली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 12:04 AM

– जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर. दीप नगर स्थित कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी को मजबूत करने के अलावा सद्भावना सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि रैली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आने का न्योता दिया जायेगा. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शाह अली सज्जाद ने कहा कि भागलपुर में कौमी एकता व सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सद्भावना सम्मेलन काफी अहम होगा, इसकी तिथि की जल्द ही घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रखंड स्तर पर काम किया जायेगा. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नरेश यादव, गिरीश प्रसाद, सुनील तिवारी, आशुतोष राय, प्रमोद मंडल, गिरधर राय, गौरव राय, अयूब अली, राधाकृष्ण, संजय राणा, प्रशांत बनर्जी, सुनैना देवी, शंकर सिंह अशोक, सुरेंद्र सिंह, कुंदन, रवींद्र तिवारी, जगत दुबे, हरेराम राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version