सिटी एएसपी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, थानेदार पर फैसला आज
संवाददाता, भागलपुर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की पीटी परीक्षा में मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर ब्लू टूथ डिवाइस के साथ चोरी करते पकड़े गये परीक्षार्थी सुमित कुमार मामले में गुरुवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है. मामले में विवि थानेदार समरेंद्र कुमार पर वरीय अफसरों […]
संवाददाता, भागलपुर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की पीटी परीक्षा में मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर ब्लू टूथ डिवाइस के साथ चोरी करते पकड़े गये परीक्षार्थी सुमित कुमार मामले में गुरुवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है. मामले में विवि थानेदार समरेंद्र कुमार पर वरीय अफसरों को मामले की जानकारी नहीं देने व घटना का उल्लेख थाना दैनिक में नहीं करने का आरोप लगा है. इस की जांच का जिम्मा एसएसपी ने सिटी एएसपी को दिया था. जांच रिपोर्ट में क्या आया है, अभी एसएसपी ने इसका अवलोकन नहीं किया है. शुक्रवार को एसएसपी जांच रिपोर्ट देखेंगे, इसके बाद विवि थानेदार पर कोई फैसला हो सकता है. एसएसपी ने बताया कि रिपोर्ट देखने के बाद ही थानेदार पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जायेगी. परीक्षार्थी के खिलाफ न पुलिस ने केस दर्ज किया था और न ही केंद्राधीक्षक की ओर से ही उस समय प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस कारण परीक्षार्थी को पुलिस ने छोड़ दिया था. थानेदार ने इसकी जानकारी वरीय अफसरों को नहीं दी. अब जब मामला खुला, तो एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया और संबंधित मजिस्ट्रेट और केंद्राधीक्षक के खिलाफ जांच व कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा.