प्रदीप-अनिता पर शक, एसएसपी से मिले परिजन

– गणपति राय उर्फ गुलचा हत्याकांड – एसएसपी ने दिया प्रदीप बाबा से पूछताछ का निर्देश- 24 घंटे से अधिक समय से महिला है पुलिस हिरासत मेंसंवाददाता, भागलपुरबरारी के गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना हत्याकांड में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस ने अनिता नामक एक महिला को पूछताछ के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 12:04 AM

– गणपति राय उर्फ गुलचा हत्याकांड – एसएसपी ने दिया प्रदीप बाबा से पूछताछ का निर्देश- 24 घंटे से अधिक समय से महिला है पुलिस हिरासत मेंसंवाददाता, भागलपुरबरारी के गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना हत्याकांड में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस ने अनिता नामक एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वह 24 घंटे से अधिक समय से पुलिस हिरासत में है. लेकिन न उसे जेल भेजा गया और न ही छोड़ा गया. इस मामले में गुरुवार को गुलचा के परिजन एसएसपी विवेक कुमार से मिले. परिजनों ने हत्या में प्रदीप बाबा और अनिता का हाथ होने का बात एसएसपी को बतायी. एसएसपी ने प्रदीप बाबा को थाना बुला कर पूछताछ करने का निर्देश थानेदार को दिया है. वहीं अनिता देवी से महिला थानेदार ज्ञान भारती पूछताछ कर रही है. हालांकि घटना के दो दिन बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या में कौन लोग शामिल थे. उधर, एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे परिजन जो कहानी बता रहे हैं, उसी बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. लेकिन सिर्फ किसी से संबंध होना अभियुक्तिकरण के लिए आवश्यक नहीं है. इसलिए पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. हत्या के पीछे परिजनों का तर्कगुलचा अन्ना के भाई रंजन कुमार का कहना है कि प्रदीप बाबा और दुर्गा यादव की पत्नी अनिता देवी के बीच में अवैध संबंध है. इसकी जानकारी गुलचा हो गयी थी. इस कारण प्रदीप बाबा ने गुलचा को काम से निकाल दिया था. वहीं अनिता ने भी गुलचा को होटल नहीं चढ़ने की धमकी दी थी.

Next Article

Exit mobile version