सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित होगा विक्रमशिला
– केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय अनुदान में किया शामिल – शाहनवाज हुसैन ने मंत्री समेत प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई वरीय संवाददाता,भागलपुर. लोकसभा सत्र के दौरान गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय अनुदान में जवाब देते हुए कहा है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा. […]
– केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय अनुदान में किया शामिल – शाहनवाज हुसैन ने मंत्री समेत प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई वरीय संवाददाता,भागलपुर. लोकसभा सत्र के दौरान गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय अनुदान में जवाब देते हुए कहा है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंत्री व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा है कि भागलपुर के लोगों को बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है. उन्होंने बताया कि हम लंबे समय से सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करने की मांग करते रहे हैं. बजट सत्र से पहले इस मामले में हमने मंत्री से बात की थी. 26 अगस्त 2010 को नालंदा विश्वविद्यालय पर चर्चा करने के दौरान विक्रमशिला पर हमने कहा था कि इसे विकसित करने की आवश्यकता है. इससे भागलपुर समेत आसपास के जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा.