शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम

भागलपुर: लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रविवार को हड़ियापट्टी स्थित कार्यालय में शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एमटीएन घोष स्कूल के प्राचार्य आलोक पाठक, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डा शमीना रहवरी को सम्मानित किया गया. पूर्व अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार ने शिक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 1:55 AM

भागलपुर: लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रविवार को हड़ियापट्टी स्थित कार्यालय में शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एमटीएन घोष स्कूल के प्राचार्य आलोक पाठक, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डा शमीना रहवरी को सम्मानित किया गया. पूर्व अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा की. कोषाध्यक्ष डॉ पंकज टंडन ने कहा कि शिक्षा के व्यवसायीकरण से शिक्षा मूल्य का क्षय होता है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ने शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति सजग रहने को कहा. इस मौके पर अध्यक्ष विवेक दुगड़, सचिव अमरनाथ चमड़िया, लायनेस अध्यक्षा सोना रूंगटा, सचिव प्रतिभा अग्रवाल, विनायक गौतम, पुरुषोत्तम गुप्ता, मनोज शर्मा, गोपाल ढांढनियां, बद्री छापोलिका आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version