ट्रक ने वृद्ध का पैर कुचला
भागलपुर. बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा गांव के विशो यादव(60) का गुरुवार रात 8.30 बजे ट्रक ने पैर कुचल दिया. ग्रामीण बबलू यादव ने बताया कि वह शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने विशो यादव को टक्कर मार दिया, जिसमें उनका एक बायां […]
भागलपुर. बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा गांव के विशो यादव(60) का गुरुवार रात 8.30 बजे ट्रक ने पैर कुचल दिया. ग्रामीण बबलू यादव ने बताया कि वह शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने विशो यादव को टक्कर मार दिया, जिसमें उनका एक बायां पैर कुचला गया और सिर में चोट आयी. ग्रामीणों की मदद से उन्हें मायागंज अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान घुटना के नीचे बायां पैर काटना पड़ा.