गांधी विचार विभाग में वर्ग जांच 25 से
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में 2013-15 सत्र के दूसरे सेमेस्टर की वर्ग जांच परीक्षा 25 व 26 मई को होगी. 2012-14 सत्र के चौथे सेमेस्टर की वर्ग जांच परीक्षा 27 व 28 तई को होगी. विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने बताया कि उक्त जांच परीक्षाओं में अनुपस्थित रहनेवाले छात्रों को […]
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में 2013-15 सत्र के दूसरे सेमेस्टर की वर्ग जांच परीक्षा 25 व 26 मई को होगी. 2012-14 सत्र के चौथे सेमेस्टर की वर्ग जांच परीक्षा 27 व 28 तई को होगी. विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने बताया कि उक्त जांच परीक्षाओं में अनुपस्थित रहनेवाले छात्रों को दोबारा परीक्षा में भाग लेने के लिए कुलपति से अनुमति लेनी होगी.