मनोरमा आइटीआइ में कैंपस सेलेक्सन 20 व 22 को
विज्ञापन………….भागलपुर. सबौर रोड स्थित रानी तालाब के निकट मनोरमा आइटीआइ और धनकर चांदनी चौक स्थित शिरडी साईं गीता आइटीआइ में कैंपस सेलेक्शन का आयोजन 20 व 22 मई को होगा. इसमें फीटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्टॉनिक, मैकेनिक, टर्नर, मशिनिस्ट, एमएमवी के प्रशिक्षु भाग ले सकेंगे. भाग लेनेवाले प्रशिक्षु वर्ष 2010 से 2014 तक उत्तीर्ण होने चाहिए और […]
विज्ञापन………….भागलपुर. सबौर रोड स्थित रानी तालाब के निकट मनोरमा आइटीआइ और धनकर चांदनी चौक स्थित शिरडी साईं गीता आइटीआइ में कैंपस सेलेक्शन का आयोजन 20 व 22 मई को होगा. इसमें फीटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्टॉनिक, मैकेनिक, टर्नर, मशिनिस्ट, एमएमवी के प्रशिक्षु भाग ले सकेंगे. भाग लेनेवाले प्रशिक्षु वर्ष 2010 से 2014 तक उत्तीर्ण होने चाहिए और उनकी अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक जितेंद्र कुमार ने दी.