सेवामुक्त स्वास्थ्य प्रबंधक के मामले पर कोई कार्रवाई नहीं
गोपालपुर. सरकार के अवर सचिव कामेश्वर दास ने राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष के सर्कुलर के आलोक में डीएम व सिविल सर्जन भागलपुर को पीएचसी रंगरा के सेवामुक्त स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार के मामले में जांचोंपरांत नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है. आवेदक अजय कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर पर महादलित समझ कर जांचोंपरांत […]
गोपालपुर. सरकार के अवर सचिव कामेश्वर दास ने राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष के सर्कुलर के आलोक में डीएम व सिविल सर्जन भागलपुर को पीएचसी रंगरा के सेवामुक्त स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार के मामले में जांचोंपरांत नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है. आवेदक अजय कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर पर महादलित समझ कर जांचोंपरांत निर्दोष साबित होने पर पुन: नियोजन नहीं करने का आरोप लगाया है. जिला विकास शाखा भागलपुर के वरीय उपसमाहर्ता ने सिविल सर्जन भागलपुर को अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग बिहार पटना की अनुशंसा व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर के जांच प्रतिवेदन पर नियमानुसार एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया था.जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा अभी तक इस दिशा में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.