राज्य बॉल बैडमिंटन टीम में भागलपुर के पांच खिलाड़ी का चयन

फोटो सिटी में संवाददाता भागलपुर : मोतिहारी में 17 से 19 मई तक होने वाले महात्मा गांधी ऑल इंडिया महिला व पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम में भागलपुर के पांच खिलाडि़यों को शामिल किया गया है. शोनू कुमार, दरखशां, फरहत, राजनंदनी व साहीना आफताब का चयन किया गया है. जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 11:04 PM

फोटो सिटी में संवाददाता भागलपुर : मोतिहारी में 17 से 19 मई तक होने वाले महात्मा गांधी ऑल इंडिया महिला व पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम में भागलपुर के पांच खिलाडि़यों को शामिल किया गया है. शोनू कुमार, दरखशां, फरहत, राजनंदनी व साहीना आफताब का चयन किया गया है. जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अमर कुमार आहुजा ने बताया कि बिहार की पुरुष व महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर 12 से 16 मई तक जिला स्कूल मोतिहारी में होगा.

Next Article

Exit mobile version