मुख्यमंत्री ने एक हफ्ते के भीतर मुआवजा वितरण पूरा करने का दिया आदेश
– क्षति पूर्ति मुआवजा को लेकर आज तक लिया जायेगा आवेदन – जिले में 9 करोड़ से अधिक क्षति पूर्ति मुआवजा का हुआ वितरण वरीय संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फसल क्षति पूर्ति का मुआवजा एक हफ्ते के भीतर मुआवजा वितरण का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि फसल क्षति पूर्ति को लेकर जांच […]
– क्षति पूर्ति मुआवजा को लेकर आज तक लिया जायेगा आवेदन – जिले में 9 करोड़ से अधिक क्षति पूर्ति मुआवजा का हुआ वितरण वरीय संवाददाता, भागलपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फसल क्षति पूर्ति का मुआवजा एक हफ्ते के भीतर मुआवजा वितरण का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि फसल क्षति पूर्ति को लेकर जांच की प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शी तरीका अपनाया जाय, जिससे कोई भेदभाव का आरोप नहीं लगा सके. वह शुक्रवार को फसल क्षति पूर्ति को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत पदाधिकारियों से समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री को जिले के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि फसल क्षति पूर्ति को लेकर किसानों से आवेदन लिया जा रहा है. शुरुआती समय में आवेदन की संख्या अधिक थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इसमें कमी आ रही है. उन्होंने बताया कि फसल क्षति पूर्ति आवेदन शनिवार तक लिया जायेगा. तमाम आवेदनों पर विभागीय दिशा निर्देश के तहत जांच की कार्रवाई हो रही है. इस जांच के बाद ही ऑनलाइन क्षति पूर्ति राशि की डिमांड भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में 9 करोड़ 88 लाख रुपये का वितरण हो चुका है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह व एडीएम हरिशंकर प्रसाद भी उपस्थित थे.