जनाधिकार सम्मेलन 10 को
भागलपुर : जनाधिकार मोरचा के मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 मई को देवी बाबू धर्मशाला में जनाधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसका विषय जब होगी स्वच्छ राजनीति, तभी गठित होगी ईमानदार सरकार. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि मोरचा संयोजक वरीय अधिवक्ता विभूति प्रसाद पांडेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी पीके सिन्हा, […]
भागलपुर : जनाधिकार मोरचा के मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 मई को देवी बाबू धर्मशाला में जनाधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसका विषय जब होगी स्वच्छ राजनीति, तभी गठित होगी ईमानदार सरकार. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि मोरचा संयोजक वरीय अधिवक्ता विभूति प्रसाद पांडेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी पीके सिन्हा, अधिवक्ता अभयकांत झा होंगे. इनके अलावा डॉ शंभू शरण श्रीवास्तव, बाबू लाल मधुकर, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अब्दुल मन्नान खान व कुंदन प्रकाश, जेपी लोक सेनानी संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा, संपूर्ण क्रांति दल के सचिव गगन कुमार सेनगुप्ता, मृत्युंजय पटेल आदि उपस्थित थे.