थेलेसिमिया दिवस पर गोष्ठी
वरीय संवाददाता भागलपुर : विश्व थेलेसिमिया दिवस पर शुक्रवार को जंतु विज्ञान विभाग में गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि आटोसोमल गुण सूत्री समस्या किसी को भी हो सकता है. इसके तहत लाल रक्त कण में पाये जाने वाले हिमोग्लोबीन के प्रोटीन में खराबी के चलते रक्त कण […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : विश्व थेलेसिमिया दिवस पर शुक्रवार को जंतु विज्ञान विभाग में गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि आटोसोमल गुण सूत्री समस्या किसी को भी हो सकता है. इसके तहत लाल रक्त कण में पाये जाने वाले हिमोग्लोबीन के प्रोटीन में खराबी के चलते रक्त कण शीघ्र ही नष्ट हो जाते हैं. इससे खून का बदलाव ही एकमात्र विकल्प रह जाता है. इस मौके पर प्रोफेसर इकबाल अहमद, मुसर्रत, नीतीश, नौशीन समेत अन्य मौजूद थे.