सात थानों को मिली बोलेरो-सूमो गोल्ड
तसवीर : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरजिले के सात अपग्रेड थानों को शुक्रवार को नयी बोलेरो और सूमो गोल्ड वाहन मिला है. एसएसपी विवेक कुमार ने संबंधित थानेदार को गाड़ी की चाबी सौंपी. जिन थानों को वाहन मिला है, उसमें तातारपुर, इशाकचक, लोदीपुर, कहलगांव, सुलतानगंज, हबीबपुर और जीरोमाइल थाना शामिल हैं. विभाग से भागलपुर को पांच बोलेरो और […]
तसवीर : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरजिले के सात अपग्रेड थानों को शुक्रवार को नयी बोलेरो और सूमो गोल्ड वाहन मिला है. एसएसपी विवेक कुमार ने संबंधित थानेदार को गाड़ी की चाबी सौंपी. जिन थानों को वाहन मिला है, उसमें तातारपुर, इशाकचक, लोदीपुर, कहलगांव, सुलतानगंज, हबीबपुर और जीरोमाइल थाना शामिल हैं. विभाग से भागलपुर को पांच बोलेरो और दो सूमो गोल्ड मिला है. उक्त सभी थाने हाल में अपग्रेड हुए हैं और जीरोमाइल को छोड़ सभी थानों में इंस्पेक्टर इंचार्ज हैं. इन थानों में महज एक-एक पुरानी जीप थी, जिससे गश्ती संभव नहीं हो पाता था. इस कारण उक्त थानों को नया वाहन मिला है.