राशन वितरण में एसएफसी प्रबंधक व कहलगांव एसडीओ आमने-सामने

– राशन वितरण की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर पथ निर्माण मंत्री की 20 सूत्री की बैठक में कहलगांव में राशन वितरण के मामले में एसएफसी डीएम अविनाश कुमार व कहलगांव एसडीओ शमस जावेद अंसारी आमने-सामने हो गये. पीडीएस से मिलने वाले राशन के दाम अधिक वसूले जाने के मुद्दे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 1:04 AM

– राशन वितरण की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर पथ निर्माण मंत्री की 20 सूत्री की बैठक में कहलगांव में राशन वितरण के मामले में एसएफसी डीएम अविनाश कुमार व कहलगांव एसडीओ शमस जावेद अंसारी आमने-सामने हो गये. पीडीएस से मिलने वाले राशन के दाम अधिक वसूले जाने के मुद्दे पर मंत्री के सामने दोनों अफसर एक दूसरे को की बात को काट रहे थे. दरअसल समिति सदस्य अभय सिंह ने राशन के अधिक दाम वसूली के बारे में चर्चा की. इसमें राशन वितरण के दौरान अनाज के दाम अधिक की वसूली व डोर स्टेप डिलिवरी सही नहीं होने से डीलर की परेशानी की बात उठायी गयी. मामले में कहलगांव एसडीओ ने कहा कि कुछ जगहों से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं. इस पर जब एसएफसी डीएम से पूछा गया तो उन्होंने ऐसा कोई मामला नहीं होने की बात कही. दूसरी बार डोर स्टेप डिलिवरी की स्थिति पर मंत्री के पूछे जाने पर कहलगांव एसडीओ ने कहा कि यह व्यवस्था प्रभावी तरीके से नहीं हो रही है. कई जगहों से इस बारे में शिकायत आ रही है. इस मुद्दे पर भी एसएफसी डीएम ने दावा किया कि कहलगांव व नवगछिया में डोर स्टेप डिलिवरी बेहतर ढंग से चल रही है. बैठक में मंत्री ने कहा कि राशन वितरण को लेकर एसडीओ कहलगांव को 8 दिनों के भीतर डीएम को जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version