भागलपुर : इंटर स्तरीय मुसलिम हाइ स्कूल, उच्च विद्यालय, सबौर समेत जिले के 37 हाइ स्कूलों की अपनी वेबसाइट है. बड़े निजी स्कूलों की तरह हाइ स्कूल के बारे में विस्तृत जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहली बार यह सुविधा सरकारी स्कूलों को उपलब्ध करायी गयी है.
इसके संचालन के लिए स्कूलों की गतिविधि की सूचना देना आवश्यक है, बावजूद इसके अधिकतर स्कूलों ने ऐसा नहीं किया है. ऐसा किया जाता तो स्कूल के प्राचार्य के नाम मोबाइल नंबर, शिक्षकों के नाम विषयवार, स्कूल का इतिहास, मैट्रिक-इंटर में अव्वल विद्यार्थियों का नाम, प्रतिदिन की गतिविधियां आदि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती. कंप्यूटर व अन्य कोर्स के सिलेबस भी ऑनलाइन ही छात्रों को पता चल जाता, लेकिन स्कूलों की ओर से पर्याप्त सूचना उपलब्ध नहीं कराने से इन विद्यालयों के वेबसाइट केवल देखने भर को रह गये हैं.
बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के एमडी संजीवन सिन्हा के अनुसार अन्य हाइ स्कूल भी चाहें कि उनका अपना वेबसाइट हो, तो निगम में आवेदन कर सकते हैं. अब, जब मौजूदा स्कूल ही सूचना अपडेट कराने में फेल हो रहे हैं, तो ऐसे में इस सुविधा के तहत जुड़ने वाले
नये स्कूलों के लिए यह मुश्किल दिख रहा है.
यहां उपलब्ध है वेबसाइट
मालूम हो कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने 30 जिलों के 832 सरकारी हाइ स्कूलों को यह सुविधा उपलब्ध करायी है. पेज खुलते ही बायीं ओर जिलों की सूची दिखेगी. उपलब्ध 30 जिले में से जिस जिले को क्लिक करेंगे, नीचे वहां के स्कूलों की सूची आ जायेगी. स्कूल के लिंक पर क्लिक करते ही संबंधित स्कूल की वेबसाइट खुल जाती है.