सीए बनने की खुलेगी राह

मारवाड़ी कॉलेज. शुरू हुई सीपीटी की पढ़ाई भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज छात्र-छात्रओं को चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की राह खोलेगा. कॉलेज में सीपीटी (कॉमन प्रोफिसियेंसी टेस्ट) की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी कॉलेज बिहार का इकलौता कॉलेज है, जो सीपीटी की पढ़ाई के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:12 AM
मारवाड़ी कॉलेज. शुरू हुई सीपीटी की पढ़ाई
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज छात्र-छात्रओं को चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की राह खोलेगा. कॉलेज में सीपीटी (कॉमन प्रोफिसियेंसी टेस्ट) की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी कॉलेज बिहार का इकलौता कॉलेज है,
जो सीपीटी की पढ़ाई के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली से पंजीकृत है.कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने बताया कि पूर्व कुलपति डॉ रामाश्रय यादव के कार्यकाल में यहां सीपीटी की पढ़ाई शुरू की गयी थी. लगभग डेढ़ वर्ष तक यह कोर्स चला, लेकिन कुछ कारणों से बंद हो गया. इसके बाद कोर्स शुरू करने के प्रयास ही नहीं किये गये.
प्राचार्य ने बताया कि छात्र-छात्रओं की बढ़ती मांग को देखते हुए सीपीटी की पढ़ाई शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. अब कॉलेज को नैक से ‘ए’ ग्रेड भी प्राप्त हो चुका है. दूसरी ओर श्री मारवाड़ी पाठशाला समिति (वित्तीय कमेटी) ने भी गत छह मई को आयोजित बैठक में प्राचार्य से सीपीटी की पढ़ाई शुरू करने का अनुरोध किया है. ज्ञात हो कि सीपीटी का कोर्स करने के बाद छात्र का चार्टर्ड एकाउंटेंसी के लिये पंजीयन होता है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट बन पाते हैं.
प्रस्ताव भेजे कॉलेज, शुरू करेंगे पढ़ाई : वीसी
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि यह खुशी की बात है कि मारवाड़ी कॉलेज को सीपीटी की पढ़ाई के लिए पंजीयन प्राप्त है. मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन 14 मई से पहले सीपीटी की पढ़ाई दोबारा शुरू करने का प्रस्ताव भेज दे ताकि 14 मई को आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पारित कराया जा सके. इसके बाद पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version